एमजीएम : तीन वर्ष से सड़ रहे छह वाटर कूलर फोटो मनमोहन 7
फ्लैग- मरीज और कर्मचारी गरमी में गरम पानी पीने को हैं विवश एमजीएम में वाटर कूलर खरीदा गया : 2011इन जगहों पर लगे वाटर कूलर : प्रशासनिक भवन में दो, मेडिकल विभाग में एक, सर्जरी विभाग में एक, ए ग्रेड नर्स हॉस्टल में दो खराब हैं : तीन साल से कीमत : 35 हजार रुपये […]
फ्लैग- मरीज और कर्मचारी गरमी में गरम पानी पीने को हैं विवश एमजीएम में वाटर कूलर खरीदा गया : 2011इन जगहों पर लगे वाटर कूलर : प्रशासनिक भवन में दो, मेडिकल विभाग में एक, सर्जरी विभाग में एक, ए ग्रेड नर्स हॉस्टल में दो खराब हैं : तीन साल से कीमत : 35 हजार रुपये (एक)संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में लगे छह वाटर कूलर तीन साल से खराब पड़े हैं, जबकि गरमी में मरीज व कर्मचारी गरम जल पीने को विवश हैं. अस्पताल में लाखों रुपये खर्च कर कई जगहों पर वाटर फिल्टर व कूलर लगाये गये थे. ये तीन साल से खराब हैं. अस्पताल में रखे-रखे खराब हो रहे हैं. इमरजेंसी के पास स्थित नल से लेते हैं पानीअस्पताल के मरीज इमरजेंसी के पास स्थित नल से पीने का पानी लाते हैं. धूप के कारण टंकी का पानी गरम हो जाता है. अस्पताल परिसर में सामाजिक संस्था ने ठंडा पानी के लिए एक वाटर कूलर लगाया है. उसमें से भी गरम पानी निकलता है. बावजूद इसके वहां पानी के लिए भीड़ लगी रहती है. मरम्मत के अभाव में खराब हो रहे कूलर अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि वाटर कूलर कई बार बनाये गये, लेकिन मरीज ही तोड़ देते हैं. इसे बनवाने में 10 हजार रुपये तक खर्च आयेगा, लेकिन फंड के अभाव में नहीं बनाया जा रहा है. कई बार वाटर कूलर बनवाया गया, लेकिन मरीज तोड़ देते हैं. फंड का अभाव है, लेकिन जल्द बनवा लिया जायेगा. – डॉ आर वाई चौधरी, अधीक्षक, एमजीएम अस्पताल