रेल राज्य मंत्री से मिलने दिल्ली जायेंगे बागबेड़ावासी
– 30 बस्तियों को नियमित करने की मांग पर करेंगे वार्ता जमशेदपुर. बागबेड़ावासियों का एक प्रतिनिधिमंडल तीन मई को रेल राज्य मंत्री से मिलने दिल्ली जायेगा. प्रतिनिधिमंडल बागबेड़ा क्षेत्र के 30 बस्तियों को नियमित करने की मांग करेगा. बागबेड़ा वायरलेस मैदान में बुधवार को बागबेड़ा विकास समिति के बैनर तले एक बैठक हुई. समिति के […]
– 30 बस्तियों को नियमित करने की मांग पर करेंगे वार्ता जमशेदपुर. बागबेड़ावासियों का एक प्रतिनिधिमंडल तीन मई को रेल राज्य मंत्री से मिलने दिल्ली जायेगा. प्रतिनिधिमंडल बागबेड़ा क्षेत्र के 30 बस्तियों को नियमित करने की मांग करेगा. बागबेड़ा वायरलेस मैदान में बुधवार को बागबेड़ा विकास समिति के बैनर तले एक बैठक हुई. समिति के अध्यक्ष-गणेश विश्वकर्मा ने बताया कि रेल राज्य मंत्री ने मिलने का समय दिया है, इससे क्षेत्र के लोगों में उम्मीद जगी है. मंत्री से मिलने के लिए पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मिलने जायेगा. इसमें गणेश विश्वकर्मा, बुधराम टोप्पो, पिंटू चौबे, राजकुमार गोंड एवं राज वर्मा शामिल हैं. बैठक में रवींद्र प्रसाद, नवीन सिंह, प्रेम प्रसाद, कृष्णा वर्मा, अवधेश ठाकुर, चतुर्भुज सिंह, जयशंकर साव, राजू शर्मा, मुनील शर्मा, सच्चिदानंद शर्मा, रामभरोसे साहू, विजय कुमार, केशव सिह, अशोक प्रसाद, छोटे भूषण पाठक, सत्यनारायण सिंह, अनिल महतो, कमलेश पांडेय, चेतन वर्मा, वीरेंद्र प्रसाद, रजनी मिश्रा, अमरनाथ मिश्रा, राजेश साहू, पुनीत राय, परमेश्वर साव, श्यामु मिश्रा, राम कृपाल भगत व अन्य उपस्थित थे.