मौजूदा वित्तीय वर्ष के बजट को स्वीकृति (फोटो : ऋषि.)

मौजूदा वित्तीय वर्ष के बजट को स्वीकृति (फोटो : ऋषि.)वीमेंस कॉलेज में गवर्निंग बॉडी की बैठकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरवीमेंस कॉलेज में बुधवार को कॉलेज की गवर्निंग बॉडी की बैठक हुई. इसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई. कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए वित्तीय बजट समेत अन्य प्रस्तावों पर स्वीकृति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 9:05 PM

मौजूदा वित्तीय वर्ष के बजट को स्वीकृति (फोटो : ऋषि.)वीमेंस कॉलेज में गवर्निंग बॉडी की बैठकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरवीमेंस कॉलेज में बुधवार को कॉलेज की गवर्निंग बॉडी की बैठक हुई. इसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई. कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए वित्तीय बजट समेत अन्य प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान की गयी. वित्तीय वर्ष 2014-15 के आय-व्यय के ब्योरे पर गहन चर्चा करते हुए सदस्यों ने थोड़ी आपत्ति जतायी, लेकिन इस पर सशर्त स्वीकृति प्रदान की गयी. इसके अलावा चतुर्थवर्गीय पदों पर आउट सोर्सिंग के आधार पर बहाली करने पर सहमति बनी. साथ ही कोल्हान विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन में यह प्रक्रिया पूरी करने का निर्णय लिया गया. बैठक में कॉलेज के विभिन्न विभागों में अनुबंध के आधार पर की गयी शिक्षक-शिक्षिकाओं की नियुक्ति पर भी स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक में डॉ एमपी सिंह, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डीएसडब्ल्यू डॉ पद्मजा सेन, डॉ एएन मिश्र, कॉलेज की प्राचार्या डॉ सुजाता सिन्हा व सदस्य शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version