जेइइ मे लोयोला के छात्रों ने की साबित की उत्कृष्टता

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजेइइ मेन परीक्षा में लोयोला स्कूल के छात्र-छात्राओं ने इस वर्ष भी अपनी प्रतिभा व स्कूल की उत्कृष्टता साबित की है. स्कूल के 21 छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में सफलता पाकर आगामी 24 मई को होनेवाली जेइइ एडवांस परीक्षा में शामिल होने का अवसर प्राप्त किया है. बताया गया है कि स्कूल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 9:05 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजेइइ मेन परीक्षा में लोयोला स्कूल के छात्र-छात्राओं ने इस वर्ष भी अपनी प्रतिभा व स्कूल की उत्कृष्टता साबित की है. स्कूल के 21 छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में सफलता पाकर आगामी 24 मई को होनेवाली जेइइ एडवांस परीक्षा में शामिल होने का अवसर प्राप्त किया है. बताया गया है कि स्कूल में मैथ साइंस यानी प्योर साइंस का केवल एक ही सेक्शन संचालित होता है, जिसमें 50 विद्यार्थी होते हैं. इनमें से 40 प्रतिशत विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में सफल हो स्कूल के उच्च मानदंड का परिचय दिया है. इस बार जेइइ मेन में छात्र औशिक निगम 233 अंक हासिल कर स्कूल में पहले स्थान पर रहे हैं. इसके साथ ही सफल छात्र-छात्राओं में नवील तौहीद, सिद्धार्थ सिंह, अभिनव कुमार, उत्सव मजूमदार, तरुण शर्मा, कुमार आदित्य, आदर्श आर्या, ब्लीस सिन्हा, गौरव पराग ठक्कर, सरबजीत, रितेश राज, दीपांशु डे, आयुष अग्रवाल, आदित्य पांडेय, निकिता दत्ता, प्रियंका झा, नेहा उरांव, अमन राज, शिवम आनंद मुर्मू व अविनाश जॉय बारा शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version