फैजुल उलूम में 203 छात्राओं को मिला यूनिफॉर्म

जमशेदपुर .मदरसा फैजुल उलूम उर्दू मध्य विद्यालय में 203 छात्र-छात्राओं को स्कूल यूनिफॉर्म दिया गया. स्कूल सचिव मोहम्मद ऐनुद्दीन खान ने सरकार के इस फैसले पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यदि पुस्तकें भी सही समय पर मिल जाती हैं तो छात्रों को लाभ होगा. प्राइमरी और मिडिल अल्पसंख्यक विद्यालयों में टेट लागू नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 10:05 PM

जमशेदपुर .मदरसा फैजुल उलूम उर्दू मध्य विद्यालय में 203 छात्र-छात्राओं को स्कूल यूनिफॉर्म दिया गया. स्कूल सचिव मोहम्मद ऐनुद्दीन खान ने सरकार के इस फैसले पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यदि पुस्तकें भी सही समय पर मिल जाती हैं तो छात्रों को लाभ होगा. प्राइमरी और मिडिल अल्पसंख्यक विद्यालयों में टेट लागू नहीं है, अगर विभाग द्वारा इस संबंध में चिट्ठी निकाल दी जाये तो शिक्षकों की कमी की समस्या दूर हो जायेगी.