समर स्पेशल ट्रेन में पैंट्री की सुविधा बंद
जमशेदपुर. टाटानगर होकर चल रही (25 जून तक) समर स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस (02860/02859) में पैंट्री कार की सुविधा हटा ली गयी है. इस बाबत दपू रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय से एक आदेश जारी किया गया है. मालूम हो कि 02860 हावड़ा लोकमान्य तिलक (टी) साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 जून तक प्रत्येक गुरुवार को हावड़ा […]
जमशेदपुर. टाटानगर होकर चल रही (25 जून तक) समर स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस (02860/02859) में पैंट्री कार की सुविधा हटा ली गयी है. इस बाबत दपू रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय से एक आदेश जारी किया गया है. मालूम हो कि 02860 हावड़ा लोकमान्य तिलक (टी) साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 जून तक प्रत्येक गुरुवार को हावड़ा से शाम 6.30 बजे एलटीटी के लिए खुलती है. टाटानगर में यह ट्रेन गुरुवार रात 10.05 बजे पहुंचती है. वहीं 02859 लोकमान्य तिलक (टी) हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस 27 जून तक प्रत्येक शनिवार को मुंबई एलटीटी से हावड़ा स्टेशन के लिए चलेगी. टाटानगर में यह ट्रेन रविवार दोपहर 2.20 बजे पहुंचेगी.