घाटशिला में क्राइम की खबर
एमजीएम : जंगल में लकड़ी लेने गयी महिला से दुष्कर्म का प्रयासभागने के क्रम में गिरा आरोपी का मोबाइल ,पुलिस ने किया जब्तपंचायत में हाजिर नहीं हुआ आरोपीमहिला ने थाना में दर्ज करायी प्राथमिकीआरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम थाना क्षेत्र के कोरियाटोला जंगल में महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया गया. शोर […]
एमजीएम : जंगल में लकड़ी लेने गयी महिला से दुष्कर्म का प्रयासभागने के क्रम में गिरा आरोपी का मोबाइल ,पुलिस ने किया जब्तपंचायत में हाजिर नहीं हुआ आरोपीमहिला ने थाना में दर्ज करायी प्राथमिकीआरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम थाना क्षेत्र के कोरियाटोला जंगल में महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया गया. शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गया. भागने के क्रम में आरोपी का मोबाइल जंगल में गिर गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. महिला के बयान पर एमजीएम थाना में आरोपी चेतन मार्डी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस चेतन की तलाश में जुट गयी है.क्या है मामला घटना 26 अप्रैल की सुबह 11 बजे की है. महिला घर से कुछ दूरी पर जंगल में लकड़ी लाने गयी थी. पीछे से चेतन मार्डी पहुंच गया. वह महिला कोे खींच कर जंगल के बीच में ले जाने लगा. उसके कपड़े फाड़ दिये. शोर मचाने पर उसका देवर आ गया, जिसके बाद चेतन फरार हो गया. महिला ने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दी. ग्राम प्रधान ने पंचायत बुलायी. सूचना मिलने के बाद भी चेतन मार्डी पंचायत में हाजिर नहीं हुआ. इसके बाद महिला ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. घटना स्थल पर जांच करने पहुंची पुलिस को आरोपी का मोबाइल मिला है.