बारिश के बाद फिर अंधेरे में डूबा शहर
जमशेदपुर. शहर में बुधवार रात नौ बजे हुई बारिश के बाद गैर टिस्को क्षेत्र और आदित्यपुर में बिजली सेवा ठप हो गयी. इस कारण करीब सवा लाख उपभोक्ता घंटों परेशान रहे. हालांकि बिजली विभाग ने बिजली उपकरण को नुकसान न हो, इस कारण स्थानीय पावर सब स्टेशन के स्तर पर एहतियात के तौर पर शट […]
जमशेदपुर. शहर में बुधवार रात नौ बजे हुई बारिश के बाद गैर टिस्को क्षेत्र और आदित्यपुर में बिजली सेवा ठप हो गयी. इस कारण करीब सवा लाख उपभोक्ता घंटों परेशान रहे. हालांकि बिजली विभाग ने बिजली उपकरण को नुकसान न हो, इस कारण स्थानीय पावर सब स्टेशन के स्तर पर एहतियात के तौर पर शट डाउन लिया.