आज भी तेज हवा के साथ हो सकती है बारिश
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबुधवार रात एक बार फिर तेज हवा के झोकों के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार रात लगभग 15 मिमी बारिश हुई. हालांकि लोगों में एक बार फिर आंधी का भय था, लेकिन थोड़ी देर में हवा थम गयी. तेज हवा और बारिश ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. विशेष […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबुधवार रात एक बार फिर तेज हवा के झोकों के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार रात लगभग 15 मिमी बारिश हुई. हालांकि लोगों में एक बार फिर आंधी का भय था, लेकिन थोड़ी देर में हवा थम गयी. तेज हवा और बारिश ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. विशेष कर गैर कंपनी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे तक तेज हवा के साथ तेज बारिश होने की संभावना जतायी है. हवा की रफ्तार 50 से 60 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है, जो मंगलवार को आये आंधी-तूफान से ज्यादा है. बुधवार को अधिकतम तापमान 35. 1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20. 2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 6 डिग्री कम है.