साहित्यिक व्याख्यान व क्विज आयोजित होंगे (मंधान जी की फोटो लगा लें तो अच्छा रहेगा)

-मंधान स्मृति दिवस 13 को, आरएमसीइ में कार्यक्रम (फ्लैगवरीय संवाददाता, जमशेदपुर नगर के दिवंगत कवि साहित्यकार प्रेमचंद मंधान की पुण्य तिथि 13 मई को मनायी जायेगी. आरएमसीइ के तत्वावधान में हो रहे इस आयोजन में साहित्यिक कार्यक्र मों की शृंखला आयोजित की जायेगी, जिसमें विद्वानों के व्याख्यान के अलावा विद्यार्थियों के लिए क्विज का भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 11:05 PM

-मंधान स्मृति दिवस 13 को, आरएमसीइ में कार्यक्रम (फ्लैगवरीय संवाददाता, जमशेदपुर नगर के दिवंगत कवि साहित्यकार प्रेमचंद मंधान की पुण्य तिथि 13 मई को मनायी जायेगी. आरएमसीइ के तत्वावधान में हो रहे इस आयोजन में साहित्यिक कार्यक्र मों की शृंखला आयोजित की जायेगी, जिसमें विद्वानों के व्याख्यान के अलावा विद्यार्थियों के लिए क्विज का भी आयोजन किया जायेगा. आयोजकों के मुताबिक कार्यक्र म 13 मई को संध्या 5:00 बजे से आरंभ होगा, जिसमें नगर के प्रमुख साहित्यकार एवं ‘अक्षर कुंभ’ के आयोजन में मंधान जी के सहयोगी रहे डॉ सी भास्कर राव का व्याख्यान होगा. इसमें वे ‘लफ्जे जमशेदपुर की रचनाओं में जन चेतना’ की पड़ताल करेंगे. इसके पश्चात विद्यार्थियों के लिए क्विज का आरंभिक दौर शुरू होगा. इसमें नगर के शिक्षण संस्थानों के आमंत्रित छात्र-छात्राओं के दल शामिल हो सकेंगे. क्विज के फाइनल राउंड में प्रिलिमिनरी राउंड से चुन कर आये दल भाग लेंगे तथा इस राउंड में विजयी रहे दल पुरस्कृत किये जायेंगे. कार्यक्र म का तीसरा चरण पुन: व्याख्यान का होगा. इस चरण में स्थानीय को ऑपरेटिव कॉलेज के हिंदी विभाग के वरीय प्राध्यापक डॉ लक्ष्मण प्रसाद वक्तव्य रखेंगे. वे ‘सामाजिक परिवर्तन में साहित्य का योगदान’ विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्र म के अंतिम चरण में पुरस्कार वितरण होगा.

Next Article

Exit mobile version