पुराने औजार से हो रहा है ऑपरेशन

एमजीएम सर्जरी विभाग : उपकरण और औजार खरीदने के लिए आठ साल से नहीं मिला फंड संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल के सर्जरी विभाग के डॉक्टर पुराने औजार और उपकरण से ही मरीजों का ऑपरेशन कर रहे हैं. पिछले आठ साल से विभाग को नये उपकरण खरीदने के लिए फंड नहीं मिले हैं. अस्पताल में रिसर्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 12:05 AM

एमजीएम सर्जरी विभाग : उपकरण और औजार खरीदने के लिए आठ साल से नहीं मिला फंड संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल के सर्जरी विभाग के डॉक्टर पुराने औजार और उपकरण से ही मरीजों का ऑपरेशन कर रहे हैं. पिछले आठ साल से विभाग को नये उपकरण खरीदने के लिए फंड नहीं मिले हैं. अस्पताल में रिसर्च और ट्रेनिंग की सुविधा भी नहीं है. एड्स मरीजों के लिए अलग ऑपरेशन थियेटर नहींअस्पताल में एड्स से संक्रमित मरीजों के लिए अलग ऑपरेशन थियेटर (ओटी) की सुविधा भी नहीं है. एड्स से संक्रमित मरीज का ऑपरेशन करने पर दो दिन तक ओटी बंद रखना पड़ता है. ऐसा नहीं करने पर साधारण मरीजों में संक्रमण की आशंका रहती है. पिछले दिनों अस्पताल का निरीक्षण करने आयी एमसीआइ (मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया) की टीम ने सर्जरी विभाग में उपकरण बदलने का निर्देश दिया था.अधीक्षक ने की प्रतिवर्ष एक करोड़ रुपये की मांग स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रतिवर्ष उपकरण आदि की खरीद के लिए एक लाख रुपये दिये जाते हैं. अस्पताल अधीक्षक ने छोटे औजार एवं शल्य उपकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग से प्रति वर्ष एक करोड़ रुपये की मांग की है.इन चीजों की है जरूरतवेेंटिलेटर, बॉयल्स एनेस्थेसिया मशीन, ओटी लाइट, अच्छे औजार और जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर, नाइट्रस ऑक्साइड सिलेंडर साथ ही बेहोश करने वाली मशीन जैसे पल्स ऑक्सीमीटर, बीपी एवं एसपीयूटू दिलवाने वाला मॉनीटर, टेबल और नये औजार. कोटऔजार एवं उपकरणों की खरीद के लिए विभाग को पत्र लिख कर फंड की मांग की गयी है. फंड मिलते ही उपकरण मंगाये जायेंगे.- डॉ आर वाई चौधरी, अधीक्षक एमजीएम अस्पताल

Next Article

Exit mobile version