सदर अस्पताल में जल्द होगी अल्ट्रासाउंड की सुविधा

संवाददाता, जमशेदपुरसदर अस्पताल, खासमहल में जल्द अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके अलावा इंसीनेटर व इंकुवेटर को भी चालू करने की तैयारी चल रही है. अस्पताल में पहले से एक्स रे, इसीजी की सुविधा उपलब्ध है. सदर अस्पताल के मरीजों को वर्तमान में अल्ट्रासाउंड के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा जाता है. खरीदा जा चुका है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 12:05 AM

संवाददाता, जमशेदपुरसदर अस्पताल, खासमहल में जल्द अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके अलावा इंसीनेटर व इंकुवेटर को भी चालू करने की तैयारी चल रही है. अस्पताल में पहले से एक्स रे, इसीजी की सुविधा उपलब्ध है. सदर अस्पताल के मरीजों को वर्तमान में अल्ट्रासाउंड के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा जाता है. खरीदा जा चुका है इंसीनेटर सिविल सर्जन डॉक्टर एस के झा ने बताया कि अस्पताल में इंसीनेटर खरीद कर रखा हुआ है. जगह नहीं होने के कारण इसे नहीं लगाया जा रहा है. इसके लिए आवश्यक रूम भी तैयार कर लिया गया है. फिलहाल अस्पताल के कचरे को एमजीएम कॉलेज में लगे इंसीनेटर में जलाया जाता है. कोटसदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड, इंकुवेटर व इंसीनेटर की जरूरत है. इन समानों की सप्लाइ करने वाली कंपनी को पत्र लिखा गया है. उपलब्ध होते ही जल्द उन्हें चालू कर दिया जायेगा. -डॉ श्याम कुमार झा, सिविल सर्जन

Next Article

Exit mobile version