7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा नेता को सांप ने काटा, सांप लेकर अस्पताल पहुंचे

– टाटा मोटर्स अस्पताल में छह घंटे बाद मिली छुट्टी- टेल्को कॉलेनी निवासी ज्योति चंदेल के घर में घुसा था सांप जमशेदपुर. टेल्को कॉलोनी निवासी ज्योति चंदेल के घर में सांप घुसने की सूचना पाकर युवा नेता रंजीत पांडेय उसे पकड़ने के लिए घर में घुस गये. इस दौरान सांप ने उन्हें काट लिया. इसके […]

– टाटा मोटर्स अस्पताल में छह घंटे बाद मिली छुट्टी- टेल्को कॉलेनी निवासी ज्योति चंदेल के घर में घुसा था सांप जमशेदपुर. टेल्को कॉलोनी निवासी ज्योति चंदेल के घर में सांप घुसने की सूचना पाकर युवा नेता रंजीत पांडेय उसे पकड़ने के लिए घर में घुस गये. इस दौरान सांप ने उन्हें काट लिया. इसके बावजूद उन्होंने सांप को पकड़ लिया. वह सांप को लेकर टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचे. यहां छह घंटे तक इलाज के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही टेल्को अस्पताल में जेवीएम नेता पप्पू सिंह , रवि सिंह, शशि सिंह, भाजपा नेता सोनू खान, रविशंकर पाण्डेय, अंकित आनंद, कुमारेश उपाध्याय , भोजपुरी नवचेतना मंच के अप्पू तिवारी , धीरज गुप्ता समेत अन्य लोग पहुंच गये थे. ज्ञात हो कि टेल्को , बिरसानगर तथा सटे क्षेत्र के लोगों को तीन वर्षों से सांप से बचा रहे हैं. बुधवार सुबह रंजीत भोजपुरी नवचेतना मंच के शिक्षा अभियान के तहत साकची में शिकायत-पेटी के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद लौट रहे थे. इसी बीच उन्हें चंदेल के घर में सांप घुसने की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें