पंप से 10 हजार लूटते करीम सिटी का छात्र धराया

जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना से 100 फीट दूर रीगल के जेएमए स्टोर पेट्रोल पंप में दिनदहाड़े चार युवकों ने लूटपाट की. दो बाइक पर सवार चार युवकों ने घटना को अंजाम दिया. भागने के क्रम में बाइक पर सवार दो युवक गिर गये. उनमें से एक युवक पंप कर्मचारियों के हत्थे चढ़ गया. जबकि बाइक चला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2013 8:45 AM

जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना से 100 फीट दूर रीगल के जेएमए स्टोर पेट्रोल पंप में दिनदहाड़े चार युवकों ने लूटपाट की. दो बाइक पर सवार चार युवकों ने घटना को अंजाम दिया.

भागने के क्रम में बाइक पर सवार दो युवक गिर गये. उनमें से एक युवक पंप कर्मचारियों के हत्थे चढ़ गया. जबकि बाइक चला रहा युवक व दूसरी बाइक पर सवार दो अन्य साथी फरार हो गये. पकड़ाये युवक से लूटी गयी रकम को बरामद कर लिया गया. पंप कर्मचारियों ने पकड़ाये युवक की पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया. युवक का नाम मंजीत सिंह उर्फ राहुल है.

राहुल इंटर का छात्र है. वह करीम सिटी कॉलेज में पढ़ता है. पुलिस फरार सोनू, सुमित तथा सूरज की तलाश कर रही है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक (जेएच05एएम-7207) को भी जब्त कर लिया है. बिष्टुपुर थाना में पंप के सेल्स मैनेजर शिवजी सिंह के बयान पर चारों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने पंप में लगे सीसीटीवी से पूरे घटनाक्रम को देखा.

Next Article

Exit mobile version