चोरों ने तार काटा, 20 घंटे बाद आयी बिजली

जमशेदपुर: टेल्कॉन कंपनी के समीप चोरों द्वारा तार काटने से मनीफीट समेत आधा दर्जन से अधिक इलाकों में करीब 35 हजार लोग पिछले 20 घंटे तक अंधेरे में रहे. बिजली विभाग द्वारा नया तार लगाने के बाद बुधवार रात आठ बजे से बिजली आपूर्ति चालू की गयी. विभाग के मुताबिक मंगलवार रात लगभग 12 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2013 8:46 AM

जमशेदपुर: टेल्कॉन कंपनी के समीप चोरों द्वारा तार काटने से मनीफीट समेत आधा दर्जन से अधिक इलाकों में करीब 35 हजार लोग पिछले 20 घंटे तक अंधेरे में रहे.

बिजली विभाग द्वारा नया तार लगाने के बाद बुधवार रात आठ बजे से बिजली आपूर्ति चालू की गयी. विभाग के मुताबिक मंगलवार रात लगभग 12 बजे लक्ष्मीनगर और आस-पास बिजली कटे होने की सूचना मिली. फॉल्ट ढूढ़ने पर नहीं मिल रहा था, जबकि चालू लाइन में चोरों ने हाइटेक तरीके से चालू लाइन में विद्युत सब स्टेशन से अलग बस्ती इलाके के ट्रांसफारमर को आपूर्ति की जाने वाली 11 हजार की तार को काट ली थी.

स्थानीय पुलिस की गश्ती के कारण चोर काटे गये अधिकांश तार को नहीं ले जा पाये, जिसे बुधवार को बिजली तार विभाग और स्थानीय पुलिस ने सुबह में टेल्को क्षेत्र से बरामद किया.

Next Article

Exit mobile version