15 रेलकर्मियों को मिला पीसीइ अवार्ड

चक्रधरपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर (पीसीइ) आरके मीणा ने बुधवार को चक्रधरपुर के कनीय अभियंता (पश्चिम) संजय कुमार गुप्ता समेत रेल मंडल के 15 रेलकर्मियों को पीसीई अवार्ड के तहत पदक, प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार गार्डेनरीच स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित पीपीइ स्तर के रेलवे सप्ताह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 8:11 AM
चक्रधरपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर (पीसीइ) आरके मीणा ने बुधवार को चक्रधरपुर के कनीय अभियंता (पश्चिम) संजय कुमार गुप्ता समेत रेल मंडल के 15 रेलकर्मियों को पीसीई अवार्ड के तहत पदक, प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

यह पुरस्कार गार्डेनरीच स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित पीपीइ स्तर के रेलवे सप्ताह समारोह में प्रदान किया गया. मौके पर श्री मीणा ने कहा कि ट्रैकमैन रेलवे के सैनिक हैं. इनके बदौलत ट्रैक पर गाड़ियां सुरक्षित और निर्बाध गति से चलती हैं. भविष्य में ट्रैकमैन की कार्यशैली व स्थिति सुधरेगी.

इन्हें मिला सम्मान : राउरकेला के रमेश राउत, चक्रधरपुर के भुवनेश्वर महतो, वरीय अनुभाग अभियंता (रेलपथ) राज खरसावां के उपेंद्र प्रसाद, टाटानगर के कनीय अभियंता (पश्चिम) जलापूर्ति जी अरविंद कुमार, ट्रैक मेंटेनर क्रिस्टॉपर टोप्पो, वरीय अनुभाग अभियंता (रेलपथ) मालू बारिक, वरीय अनुभाग अभियंता (रेलपथ) बंडामुंडा के ओम प्रकाश सिंह व चंदन उरांव, वरीय अनुभाग अभियंता (रेलपथ) बड़बिल के सरोज कुमार नंदा, कनीय अभियंता (पश्चिम) चक्रधरपुर के संजय कुमार गुप्ता, वरीय अनुभाग अभियंता (रेलपथ) मनोहरपुर के राजेश गोप व सुनील कुमार पूर्ति एवं बेस्ट यूनिट अवार्ड के लिये वरीय अनुभाग अभियंता (रेलपथ) जीपी एचके महापात्र, वरीय अनुभाग अभियंता (रेलपथ) पश्चिम झारसुगड़ा के जीएस स्वाईं, कार्यालय अधीक्षक पीएल बनर्जी व डीटीएम-76 के मेट एके हलदार.

Next Article

Exit mobile version