इलेक्ट्रीशियन का बेटा बना राज्य का सेकेंड टॉपर

जमशेदपुर: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (जेसीइसीइबी) ने गत 19 अप्रैल को आयोजित पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा-2015 का रिजल्ट जारी कर दिया. परीक्षा में सिदगोड़ा के सुखिया रोड निवासी छात्र शुभम कुमार ने पूरे राज्य में नाम रोशन किया है. शुभम इस परीक्षा में राज्य भर में सेकेंड टॉपर रहा है. शुभम के पिता राजेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 8:12 AM
जमशेदपुर: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (जेसीइसीइबी) ने गत 19 अप्रैल को आयोजित पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा-2015 का रिजल्ट जारी कर दिया. परीक्षा में सिदगोड़ा के सुखिया रोड निवासी छात्र शुभम कुमार ने पूरे राज्य में नाम रोशन किया है. शुभम इस परीक्षा में राज्य भर में सेकेंड टॉपर रहा है. शुभम के पिता राजेश प्रसाद एक बिल्डर के यहां इलेक्ट्रीशियन का काम करते हैं. मां प्रभा सिन्हा गृहिणी हैं. शुभम एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस का छात्र है. उसने इसी वर्ष 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी है. पॉलिटेक्निक से पूर्व पिछले दिनों जेइइ मेन परीक्षा में भी 121 अंकों के साथ सफलता हासिल की है.
देर रात तक नहीं थी रिजल्ट की जानकारी. शुभम और उसके परिजनों को दे रात तक रिजल्ट की जानकारी नहीं थी. प्रभात खबर से रिजल्ट की जानकारी मिलने के बाद घर में खुशी का माहौल था.
लोन लेकर भी बेटे को पढ़ाऊंगा : राजेश प्रसाद
शुभम के पिता राजेश प्रसाद ने कहा कि पता नहीं कि बेटे की इंजीनियरिंग की पढ़ाई में कितना खर्च होगा. लेकिन उसे पढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. जरूरत पड़ी तो बैंक लोन भी लेंगे.
कोचिंग नहीं ली, खुद ही की तैयारी
शुभम कुमार ने बताया कि पॉलिटेक्निक या जेइइ मेन के लिए अलग से कोई टय़ूशन या कोचिंग नहीं की. 12वीं बोर्ड के साथ ही इसकी भी तैयारी की. इन दोनों प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए सिर्फ एक-एक किताब खरीदी है. उसी से तैयारी की. जेइइ एडवांस की भी तैयारी घर पर खुद से ही कर रहा है. वह हर दिन चार-पांच घंटे पढ़ाई करता है.
जॉब जल्दी मिलेगा, तो घर की हालत सुधरेगी
शुभम ने फिलहाल यह नहीं सोचा है कि पॉलिटेक्निक कॉलेज में दाखिला लेगा या किसी इंजीनियरिंग कॉलेज में. हां, उसे अपना लक्ष्य मालूम है-इंजीनियर बनना है. उसने बताया कि वह मैकेनिकल ब्रांच से पॉलिटेक्निक या इंजीनियरिंग करेगी. पूछने पर कि वह इंजीनियरिंग ही क्यों करना चाहता है? शुभम ने बताया कि इंजीनियरिंग करने से जॉब जल्दी मिलता है. जॉब जल्दी मिलेगा, तो घर की हालत सुधरेगी.

Next Article

Exit mobile version