जजर्र एनएच 24 घंटे से जाम
बहरागोड़ा: यूं तो एनएच पर सफर करने वालों की परेशानी की इंतेहा नहीं फिर भी पिछले दो दिनों से भीषण जाम का जो दर्द इन्हें ङोलना पड़ रहा है उसे बयां करना आसान नहीं है. गड्ढों में पहले से ही तब्दील और बारिश के बाद दलदल में तब्दील हो चुकी एनएच की राह आसान नहीं. […]
बहरागोड़ा: यूं तो एनएच पर सफर करने वालों की परेशानी की इंतेहा नहीं फिर भी पिछले दो दिनों से भीषण जाम का जो दर्द इन्हें ङोलना पड़ रहा है उसे बयां करना आसान नहीं है. गड्ढों में पहले से ही तब्दील और बारिश के बाद दलदल में तब्दील हो चुकी एनएच की राह आसान नहीं. बहरागोड़ा में 24 घंटे से एनएच छह और 33 जाम है.
करीब तीन हजार वाहन जाम में फंसे हैं. यह जाम धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है पर जाम हटाने की दिशा में कोई प्रयास नहीं हो रहा. एनएच 6 पर 13 किमी और एनएच 33 पर 6 किमी लंबा जाम लगा है. विदित हो कि दलदल में तब्दील एनएच 6 पर 28 अप्रैल की शाम दो वाहनों के फंस जाने से जाम की स्थिति उत्पन्न हुई. बहरागोड़ा कालियाडिंगा चौक से जामशोला तक सात किमी और खंडामौदा तक पांच किमी एनएच 6 पर वाहन फंसे हैं.
एनएच 6 के जाम होने का कुप्रभाव एनएच 33 पर भी पड़ा. एनएच 33 पर भी झरिया मोड़ तक वाहनों की लाइन लगी है. बहरागोड़ा तीन दिशाओं से वाहनों से घिर गया है. यहां के लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है. मरीजों को अस्पताल ले जाना भी मुश्किल हो गया है. आम लोगों में आक्रोश है. सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि इस वर्ष बरसात से पूर्व हर हाल में एचएच की मरम्मत हो जाएगी, इसके लिए राशि आवंटित हो गयी है.
चालक की जुबानी
छह घंटा से ट्रक जाम में फंसा है. भोजन भी नसीब नहीं हो रहा है. ट्रक के चक्के कब हिलेंगे कहना मुश्किल है. यहां की सरकार क्या कर रही है.
महेंद्र यादव, ट्रक चालक, ओड़िशा