बिरसानगर में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज

जमशेदपुर. बिरसानगर जोन नंबर चार स्थित राजेंद्र पथ निवासी जेनीफर एंथोनी ने पति जेरेड एंथोनी समेत पैट्रिक, सुमित तथा पैट्रिक की पत्नी के खिलाफ थाने में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. जेनीफर के मुताबिक 2 अक्तूबर 2002 को उसकी शादी जेरेड के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही जेरेड उसे प्रताडि़त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 6:04 PM

जमशेदपुर. बिरसानगर जोन नंबर चार स्थित राजेंद्र पथ निवासी जेनीफर एंथोनी ने पति जेरेड एंथोनी समेत पैट्रिक, सुमित तथा पैट्रिक की पत्नी के खिलाफ थाने में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. जेनीफर के मुताबिक 2 अक्तूबर 2002 को उसकी शादी जेरेड के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही जेरेड उसे प्रताडि़त करता आ रहा है.