गोलमुरी : स्कूटी में लगी आग (फोटो है उमा 1)
जमशेदपुर. गोलमुरी की पंजाबी रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित घर (क्वार्टर नंबर 76) के बरामदे में खड़ी एक्टिवा (जेएच05 बीडी 6580) में आग लग गयी. घटना बुधवार रात दो बजे की है. गाड़ी का टायर फटने की आवाज सुनकर परिवारवालों की नींद खुली, जिसके बाद उन्हें घटना की जानकारी हुई. पूरा घर धुएं से भरा था. शोर […]
जमशेदपुर. गोलमुरी की पंजाबी रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित घर (क्वार्टर नंबर 76) के बरामदे में खड़ी एक्टिवा (जेएच05 बीडी 6580) में आग लग गयी. घटना बुधवार रात दो बजे की है. गाड़ी का टायर फटने की आवाज सुनकर परिवारवालों की नींद खुली, जिसके बाद उन्हें घटना की जानकारी हुई. पूरा घर धुएं से भरा था. शोर मचाने के बाद काफी लोग जुट गये. घरवालों ने पानी डालकर आग बुझायी. गाड़ी के मालिक रोहित सचदेव ने घटना की लिखित जानकारी गोलमुरी पुलिस को दी है. रोहित ने बैट्री में लूज कनेक्शन के कारण आग लगने की आशंका जतायी है.