कैंसर केयर एंड इनफॉरमेशन सेंटर का उदघाटन तीन को (फोटो : दूबेजी का 4)
जमशेदपुर. आशार आलो मां शारदा कैंसर हेल्प लाइन संस्था कैंसर केयर एंड इनफॉरमेशन सेंटर खोलेगी. इसका उद्घाटन तीन मई को एग्रिको स्थित संस्था के परिसर में मुख्य अतिथि संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय करेंगे. यह जानकारी गुरुवार को संस्था की महासचिव सोमा सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत में दी. सोमा सिन्हा ने बताया कि शहर […]
जमशेदपुर. आशार आलो मां शारदा कैंसर हेल्प लाइन संस्था कैंसर केयर एंड इनफॉरमेशन सेंटर खोलेगी. इसका उद्घाटन तीन मई को एग्रिको स्थित संस्था के परिसर में मुख्य अतिथि संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय करेंगे. यह जानकारी गुरुवार को संस्था की महासचिव सोमा सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत में दी. सोमा सिन्हा ने बताया कि शहर में कैंसर के बढ़ते मरीजों को देखते हुए सेंटर खोला जा रहा है, ताकि मरीजों को शहर से बाहर न जाना पडे़. उन्होंने बताया कि सेंटर में वीडियो कांफंे्रसिंग के जरिये दूसरे शहर के डॉक्टरों से विचार-विमर्श कर इलाज के संबंध में जानकारी ले सकते हैं. साथ ही हर शनिवार को कैंसर के मरीजों का फ्री में चेकअप भी किया जायेगा. यहां दवा भी सस्ते मूल्य पर उपलब्ध करायी जायेगी. प्रेस वार्ता में उज्वल सिन्हा, अमरनाथ सिंह, टीएमएच के डॉ एस कुंडू और डॉ आशीष मौजूद थे.