बलात्कार के आरोपी ने जेल में पीडि़ता संग रचाया ब्याह
फोटो30 केबीआर 1 – बलात्कार के आरोपी व पीडि़ता शादी करते हुए.संवाददाता, किरीबुरूराउरकेला स्थित स्वतंत्र जेल में बंद बलात्कार के आरोपी विरेंद्र उरांव ने पीडि़ता अनीता के साथ जेल में ही ब्याह रचा लिया. दोनों कुंअर मुंडा पंचायत के लंगीबेरना गांव के रहने वाले हैं. जेलर प्रदीप बेहरा की मौजूदगी में आयोजित इस शादी समारोह […]
फोटो30 केबीआर 1 – बलात्कार के आरोपी व पीडि़ता शादी करते हुए.संवाददाता, किरीबुरूराउरकेला स्थित स्वतंत्र जेल में बंद बलात्कार के आरोपी विरेंद्र उरांव ने पीडि़ता अनीता के साथ जेल में ही ब्याह रचा लिया. दोनों कुंअर मुंडा पंचायत के लंगीबेरना गांव के रहने वाले हैं. जेलर प्रदीप बेहरा की मौजूदगी में आयोजित इस शादी समारोह में लड़का व लड़की के परिवार वालों व अन्य अधिकारियों ने भाग लेकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया.