ठीक से ब्रश न किया तो हो सकता है जिंजिवाइटिस

डॉ अवकाश अंजन, डेंटिस्टजिंजिवाइटिस की बीमारी ठीक तरह से ब्रश ना करने के कारण होती है. यदि दांतों व मसूड़ों के बीच खाना फंसा रह जाये और उसे ठीक ढंग से ब्रश करके न साफ किया जाये तो कुछ दिनों के बाद वह कैलकुलस का रूप धारण कर लेता है. जिसके बाद मसूड़े जड़ छोड़ना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 6:04 PM

डॉ अवकाश अंजन, डेंटिस्टजिंजिवाइटिस की बीमारी ठीक तरह से ब्रश ना करने के कारण होती है. यदि दांतों व मसूड़ों के बीच खाना फंसा रह जाये और उसे ठीक ढंग से ब्रश करके न साफ किया जाये तो कुछ दिनों के बाद वह कैलकुलस का रूप धारण कर लेता है. जिसके बाद मसूड़े जड़ छोड़ना शुरू कर देते हैं. यह बीमारी खैनी, गुटखा, तंबाकू आदि के सेवन से भी होती है. मसूड़ों में खून का निकलना, मसूड़ों का लाल होना, मसूड़ों में सूजन, दांत का हिलना, मुंह से दुर्गंध आना आदि इस बीमारी के सामान्य लक्षण हैं. इन लक्षणों के दिखते ही डॉक्टरी परामर्श लें. इस बीमारी से बचने के लिए हॉरिजॉन्टल ब्रशिंग करने के बजाये वर्टिकल व सरकुलर ब्रशिंग करें, सॉफ्ट या अल्ट्रा सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल करें, माउथ वॉश का इस्तेमाल करें व साल में दो बार डेंटिस्ट से चेकअप करवाएं.बीमारी : जिंजिवाइटिसलक्षण : मसूड़ों से खून निकलना, मसूड़ों का लाल होना, मसूड़ों में सूजन, दांत हिलना, मुंह से दुर्गंध आना. उपाय : लोग हॉरिजॉन्टल ब्रशिंग करने के बजाये वर्टिकल व सरकुलर ब्रशिंग करें, सॉफ्ट या अल्ट्रा सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल करें, माउथ वॉश का इस्तेमाल करें व साल में दो बार डेंटिस्ट से चेकअप करवाएं.

Next Article

Exit mobile version