नरभेराम हंसराज इंगलिश स्कूल में नयी स्टूडेंट कमेटी का गठन

फोटो नरभेराम नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित नरभेराम हंसराज इंगलिश स्कूल में नये सत्र 2015-2016 के लिए नयी स्टूडेंट कमेटी का गठन किया गया है. नयी कमेटी में स्कूल के बारहवीं के छात्र निकेत निशांत और श्रुति अग्रवाल को प्रेसिडेंट चुना गया. इसके साथ ही ग्यारहवीं के छात्र विजय रूंगटा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 7:04 PM

फोटो नरभेराम नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित नरभेराम हंसराज इंगलिश स्कूल में नये सत्र 2015-2016 के लिए नयी स्टूडेंट कमेटी का गठन किया गया है. नयी कमेटी में स्कूल के बारहवीं के छात्र निकेत निशांत और श्रुति अग्रवाल को प्रेसिडेंट चुना गया. इसके साथ ही ग्यारहवीं के छात्र विजय रूंगटा को स्कूल का वाइस प्रेसिडेंट चुना गया है. उक्त विद्यार्थियों के साथ ही स्कूल में संचालित अलग-अलग क्लबों के कैप्टन का भी चयन कर लिया गया है. इसे लेकर स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल की प्रिंसिपल पारोमिता रॉय चौधरी ने नयी कमेटी के सदस्यों को शपथ दिलाते हुए अनुशासन को बनाये रखने का भी आह्वान किया. उन्होंने बताया कि बच्चे पर ही स्कूल की छवि निर्भर करती है. इसी वजह से उन्होंने बच्चों को और भी बेहतर प्रदर्शन करने का आह्वान किया. इस मौके पर स्कूल की पूर्व के स्टूडेंट काउंसिल की अध्यक्ष रिमझिम बदानी ने अपने अनुभवों को बांटा और नयी कमेटी को शुभकामनाएं देते हुए काम करने के तरीके बताये.