जंगल में माओवादियों की सरगरमी बढ़ी
संवाददाता, किरीबुरूकोल्हान डिवीजन अंतर्गत गुवा गोइलकेरा थाना सीमा क्षेत्र के जंगल में माओवादियों की सरगरमी बढ़ने की खबर है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा, संदीप दा आदि अन्य बड़े नक्सली नेताओं का जमावड़ा हो रहा है. चाईबासा जेल ब्रेक कर भागे कुख्यात नक्सली जॉनसन गंझू की […]
संवाददाता, किरीबुरूकोल्हान डिवीजन अंतर्गत गुवा गोइलकेरा थाना सीमा क्षेत्र के जंगल में माओवादियों की सरगरमी बढ़ने की खबर है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा, संदीप दा आदि अन्य बड़े नक्सली नेताओं का जमावड़ा हो रहा है. चाईबासा जेल ब्रेक कर भागे कुख्यात नक्सली जॉनसन गंझू की रोंगो गांव में ग्रामीणों द्वारा हत्या किये जाने की घटना के बाद माओवादी गतिविधियां अचानक थम सी गयी थी एवं लोग तूफान आने से पूर्व की शांति के रूप में देखने लगे थे. पिछले 3-4 दिनों से माओवादियों का कोल्हान के जंगलों में जमावड़ा चिंताजनक बताया जा रहा है. चर्चा यह भी है कि कोल्हान व सारंडा क्षेत्र में संगठन का विस्तार व मजबूती के लिए नक्सली हथियारों की खरीद की योजना भी बना रहे हैं. गुरुवार को सीआरपीएफ ने सारंडा में सर्च अभियान भी चलाया.