कार्यशाला में सेविकाओं को टिप्स दिया
फोटो30 नोवा 5 – पोषण सुधार का टिप्स दिया.प्रतिनिधि, नोवामुंडीसमेकित बाल विकास परियोजना विभाग में सीडीपीओ लक्ष्मी भारती ने आइसीडीएस प्रणाली सुदृढ़ीकरण एवं पोषण सुधार परियोजना पर आयोजित कार्यशाला में सेविकाओं को कई टिप्स दिये.छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकालानोवामुंडी. विद्यालय चलें-चलायें अभियान के अंतिम दिन राजकीय आदर्श मवि बड़ाजामदा में छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकाला. […]
फोटो30 नोवा 5 – पोषण सुधार का टिप्स दिया.प्रतिनिधि, नोवामुंडीसमेकित बाल विकास परियोजना विभाग में सीडीपीओ लक्ष्मी भारती ने आइसीडीएस प्रणाली सुदृढ़ीकरण एवं पोषण सुधार परियोजना पर आयोजित कार्यशाला में सेविकाओं को कई टिप्स दिये.छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकालानोवामुंडी. विद्यालय चलें-चलायें अभियान के अंतिम दिन राजकीय आदर्श मवि बड़ाजामदा में छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकाला. लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया. इस मौके पर प्राचार्य राजकुमार श्रीवास्तव समेत गणमान्य लोगों ने शिरकत की.एक मई को मजदूर दिवस के मौके पर कई कार्यक्रमनोवामुंडी. एक मई को मजदूर दिवस के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. झारखंड ठेका मजदूर यूनियन, कोल्हान अस्थायी मजदूर यूनियन की ओर से रैली व सभा की जायेगी. यह जानकारी यूनियन के संयोजक मंगल सिंह बोबोंगा व अभिमन्यु पान ने दी.