सीएम आवास पर आमरण अनशन-कैंडल मार्च पर रोक

जमशेदपुर: धालभूम एसडीओ प्रेम रंजन ने एग्रिको स्थित मुख्यमंत्री आवास के निकट आमरण अनशन करने और कैंडल मार्च निकालने पर रोक लगा दी है. यूथ डिबेट सोसाइटी घाघीडीह ने एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर सीएम आवास के निकटआमरण अनशन करने और जमशेदपुर अभिभावक संघ ने दो मई को साकची गोलचक्कर से कैंडल मार्च निकाल सीएम आवास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2015 6:51 AM
जमशेदपुर: धालभूम एसडीओ प्रेम रंजन ने एग्रिको स्थित मुख्यमंत्री आवास के निकट आमरण अनशन करने और कैंडल मार्च निकालने पर रोक लगा दी है.

यूथ डिबेट सोसाइटी घाघीडीह ने एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर सीएम आवास के निकटआमरण अनशन करने और जमशेदपुर अभिभावक संघ ने दो मई को साकची गोलचक्कर से कैंडल मार्च निकाल सीएम आवास तक जाने व मांग पत्र सौंपने की अनुमति मांगी थी. एसडीओ ने दोनों ही आयोजनों को अनुमति देने से इनकार कर दिया.

बिना अनुमति के कार्यक्रम करने पर एसडीओ ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धारा के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी है. साथ ही शांतिपूर्ण प्रदर्शन व मांग पत्र समर्पित करने के लिए सक्षम पदाधिकारी के यहां आवेदन करने को निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version