टाटा पावर की पवन ऊर्जा क्षमता 500 मेगावाट पार

जमशेदपुर: टाटा पावर ने अपनी सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) के जरिये गुजरात के रोजमल में 24 मेगावाट के अपने पवन ऊर्जा संयंत्र की सफलतापूर्वक शुरुआत करने की घोषणा की. इस परियोजना की कुल क्षमता 54 मेगावाट है और इस शुरुआत के साथ टाटा पावर ने एक नया कीर्तिमान रचते हुए पवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2015 6:52 AM
जमशेदपुर: टाटा पावर ने अपनी सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) के जरिये गुजरात के रोजमल में 24 मेगावाट के अपने पवन ऊर्जा संयंत्र की सफलतापूर्वक शुरुआत करने की घोषणा की. इस परियोजना की कुल क्षमता 54 मेगावाट है और इस शुरुआत के साथ टाटा पावर ने एक नया कीर्तिमान रचते हुए पवन ऊर्जा के जरिये 511 मेगावॉट बिजली पैदा करना शुरू कर दिया है.
टाटा पावर की कुल स्थापित क्षमता आज 8 हजार 7 सौ 50 मेगावाट और स्वच्छ व अक्षय ऊर्जा की क्षमता एक हजार तीन सौ 83 मेगावाट है. 24 मेगावाट की क्षमता से हर साल 52 मेगा यूनिट बिजली पैदा होने की उम्मीद है. टाटा पावर के पवन ऊर्जा संयंत्र महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु और कर्नाटक समेत कई राज्यों में स्थित हैं. कंपनी इन राज्यों के अलावा आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश में नए संयंत्रों की स्थापना और पुराने संयंत्रों के अधिग्रहण के जरिये वृद्धि की संभावनाएं तलाश रही है.
टाटा पावर के एमडी अनिल सरदाना ने कहा कि रोजमल में 24 मेगावाट की क्षमता वाले संयंत्र की शुरुआत करने के साथ ही हमारी पवन ऊर्जा परिचालन क्षमता 500 मेगावाट के महत्वपूर्ण आंकड़े को पार गई, यह हमारे लिए खुशी का मौका है. टाटा पावर की कुल उत्पादन क्षमता का 20-25 फीसदी उत्पादन स्वच्छ ऊर्जा स्नेतों से करने की हमारी कोशिश के मद्देनजर यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. स्वच्छ ऊर्जा परियोजना स्थायी विकास के हमारे मुख्य कारोबारी मूल्यों के मुताबिक है और इससे स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में बढ़ते कदमों को मजबूती मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version