संजीव कुमार प्रभाकर बने भारतीय दांगी संघ के अध्यक्ष

जमशेदपुर. भारतीय दांगी संघ की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया है. इसके अध्यक्ष अधिवक्ता संजीव कुमार प्रभाकर बनाये गये हैं. शुक्रवार को बारीडीह स्थित फौजाबागान स्थित दांगी भवन में संघ की बैठक हुई. अध्यक्षता अधिवक्ता संजीव कुमार प्रभाकर ने की. इस दौरान संघ की सहयोग राशि बढ़ाने पर विचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 6:04 PM

जमशेदपुर. भारतीय दांगी संघ की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया है. इसके अध्यक्ष अधिवक्ता संजीव कुमार प्रभाकर बनाये गये हैं. शुक्रवार को बारीडीह स्थित फौजाबागान स्थित दांगी भवन में संघ की बैठक हुई. अध्यक्षता अधिवक्ता संजीव कुमार प्रभाकर ने की. इस दौरान संघ की सहयोग राशि बढ़ाने पर विचार हुआ. बैठक में उपेंद्र प्रसाद, के मोहन, राजेश पारखी, अशोक कुमार, देवशरण सिंह, कृष्णा प्रसाद, अवधेश कुमार सिंह, प्रभाकर कुमार ने अपने विचार रखे. बैठक में शैलेंद्र वर्मा, सुनील कुमार, अरुण कुमार सिंह, रेणु सिंह, शैलेंद्र कुमार, रामदेव सिंह, नवीन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे. संघ की नयी कार्यकारिणीअध्यक्ष- संजीव कुमार प्रभाकरउपाध्यक्ष- दयानंद प्रसादसचिव- अशोक कुमारसह सचिव- प्रभाकर कुमारकोषाध्यक्ष- राजेश कुमार पारखीभवन अधीक्षक – रेणु सिंहअंकेक्षक -माधव सिंह

Next Article

Exit mobile version