एमजीएम के सफाई कर्मचारियों ने किया भिक्षाटन (फोटो एमजीएम के नाम से है
-सरकार को दिया अपने दयनीय हालात का संदेश संवाददाता,जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल अस्थायी सफाई कर्मचारी संघ की ओर से मई दिवस पर शुक्रवार को अस्पताल गेट के पास भिक्षाटन किया. अस्पताल के सफाई कार्य में लगे 55 कर्मचारियों ने भिक्षाटन कर सरकार तक अपनी दयनीय हालात का संदेश दिया. इसमंे रवि नामता, उषा देवी, जयंत चौबे, […]
-सरकार को दिया अपने दयनीय हालात का संदेश संवाददाता,जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल अस्थायी सफाई कर्मचारी संघ की ओर से मई दिवस पर शुक्रवार को अस्पताल गेट के पास भिक्षाटन किया. अस्पताल के सफाई कार्य में लगे 55 कर्मचारियों ने भिक्षाटन कर सरकार तक अपनी दयनीय हालात का संदेश दिया. इसमंे रवि नामता, उषा देवी, जयंत चौबे, सुरेश्वर सागर, मनोज मुखी, आसीम बनर्जी, गौतम करूवा, श्यामल अधिकारी, सुरूपात्रो, राजकिशोर मुंडा, मीना देवी, संतोषी मुखी, सुकमति विरूली, सविंदर कौर, शांति देवी, जानकी मुखी, सुलोचना मुखी, सुनीता देवी, संगीता पाल, रतना घोष आदि शामिल थे.