विद्यालय चलें, चलायें अभियान के तहत दो दिन में 13 हजार से अधिक नामांकनपूरे झारखंड में संचालित अभियान का दीप जलाकर किया गया समापनलाइफ जमशेदपुर @ जमशेदपुरराज्य सरकार के निर्देश पर पूरे झारखंड में संचालित स्कूल चलें, चलायें अभियान गुरुवार को संपन्न हुआ. समापन पर जिले भर के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में संध्या बेला में दीपावली सा नजारा रहा. स्कूलों में दीप जलाकर शिक्षा के प्रचार-प्रसार की अलख जगायी गयी. अभियान के तहत इस बार अनामांकित व ड्रॉप आउट बच्चों का नामांकन किया गया. जिला शिक्षा परियोजना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अभियान के तहत 24 व 25 अप्रैल को, यानी दो दिन में 13,015 बालक-बालिकाओं का नामांकन किया गया.जमशेदपुर प्रखंड में सर्वाधिक 9,043 नामांकनविभिन्न प्रखंडों से जिला शिक्षा परियोजना कार्यालय को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इन दो दिनों के दौरान सर्वाधिक 9,043 बच्चों के नामांकन जमशेदपुर प्रखंड के विद्यालयों में हुए हैं. इन विद्यालयों में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भी शामिल है. आंकड़े के अनुसार प्रखंड के विद्यालयों में पहली कक्षा में नामांकित बच्चों की संख्या 4546 है, जो सर्वाधिक है. अभियान के दौरान विद्यालयों में पहली से आठवीं कक्षा तक में नामांकन हुए, जिनमें छह से 14 वर्ष उम्र तक के बच्चे शामिल हैं.प्रखंडवार नामांकनप्रखंड नामांकनजमशेदपुर 9,043मुसाबनी 718पोटका 653गुड़ाबांदा 574डुमरिया 543बहरागोड़ा 411घाटशिला 306बोड़ाम 244धालभूमगढ़ 179पटमदा 173चाकुलिया 171
Advertisement
विद्यालयों में जगमगाया शिक्षा का दीप (फोटो मन 12, 13)
विद्यालय चलें, चलायें अभियान के तहत दो दिन में 13 हजार से अधिक नामांकनपूरे झारखंड में संचालित अभियान का दीप जलाकर किया गया समापनलाइफ जमशेदपुर @ जमशेदपुरराज्य सरकार के निर्देश पर पूरे झारखंड में संचालित स्कूल चलें, चलायें अभियान गुरुवार को संपन्न हुआ. समापन पर जिले भर के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में संध्या बेला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement