साकची : बहू को संदिग्ध महिला के साथ देख सास का हंगामा
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची नौ नंबर बस स्टैंड में संदिग्ध महिला के साथ अपनी बहू को घूमते देख सास ने पकड़ लिया. इस बीच महिला वहां से भागने लगी, जिसपर सास ने हंगामा किया. हंगामा की सूचना पर साकची पुलिस पहुंच गयी. मामला सिदगोड़ा थाना क्षेत्र का होने के कारण तीनों महिला को सिदगोड़ा थाना में […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची नौ नंबर बस स्टैंड में संदिग्ध महिला के साथ अपनी बहू को घूमते देख सास ने पकड़ लिया. इस बीच महिला वहां से भागने लगी, जिसपर सास ने हंगामा किया. हंगामा की सूचना पर साकची पुलिस पहुंच गयी. मामला सिदगोड़ा थाना क्षेत्र का होने के कारण तीनों महिला को सिदगोड़ा थाना में भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक सिदगोड़ा में निवासी महिला की बहू को पार्लर में काम करने वाली एक महिला ने अपने साथ तीन माह से रखा है. महिला ने इसकी शिकायत सिदगोड़ा व गोलमुरी पुलिस से की है. सिदगोड़ा पुलिस के मुताबिक दोनों का पारिवारिक मामला था, जिसे सुलह करा दिया गया.