स्टेशन पर पांच रुपये में मिलेगा आरओ वाटर

दस दिनों में चालू होगी नयी सुविधारेल प्रशासन ने एजेंसी को दिया ठेकावरीय संवाददाता, जमशेदपुरमहानगर की तर्ज पर टाटानगर मॉडल स्टेशन पर ठंडा आरओ वाटर मिलेगा. प्लेटफॉर्म नंबर एक स्थित वाटर बूथ पर पांच रुपये में एक लीटर पानी दिया जायेगा. दस दिनों में यह नयी सुविधा चालू होगी. पानी लेने के लिए आपको खाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 6:04 PM

दस दिनों में चालू होगी नयी सुविधारेल प्रशासन ने एजेंसी को दिया ठेकावरीय संवाददाता, जमशेदपुरमहानगर की तर्ज पर टाटानगर मॉडल स्टेशन पर ठंडा आरओ वाटर मिलेगा. प्लेटफॉर्म नंबर एक स्थित वाटर बूथ पर पांच रुपये में एक लीटर पानी दिया जायेगा. दस दिनों में यह नयी सुविधा चालू होगी. पानी लेने के लिए आपको खाली बोतल लेकर जानी पड़ेगी.टाटानगर स्टेशन पर आरओ वाटर की सुविधा शुरू करने के लिए चक्रधरपुर रेल प्रशासन ने हरी झंडी दे दी है. इसके लिए एक बड़ी एजेंसी को ठेका दिया गया है. वहीं, रेल प्रशासन ने एजेंसी को प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जगह भी उपलब्ध करा दी है. गौरतलब हो कि मोदी सरकार ने रेल बजट में टाटा समेत प्रमुख स्टेशन पर यात्रियों को सस्ती दर पर आरओ वाटर देने की घोषणा की थी, इसी का अनुपालन किया जा रहा है.कोट—-स्टेशन पर अब पांच रुपये में एक लीटर मिनरल वाटर मिलेगा. इस प्रोजेक्ट के लिए चक्रधरपुर रेल प्रशासन ने अपनी मंजूरी दी है. -मलय मल्लिक, डिप्टी कॉमर्शियल एसएस, टाटानगर स्टेशन

Next Article

Exit mobile version