बारिश में जुगसलाई, स्टेशन में नहीं लगेगा जाम फोटो जुगसलाई 1 नाम से जमशेदपुर में
संवाददाता, जमशेदपुरमानसून के दौरान जुगसलाई नगरपालिका और रेलवे क्षेत्र में इस बार जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा. गुरुवार को जुगसलाई नगरपालिका और रेलवे की तकनीकी, सफाई निरीक्षण और पर्यवेक्षक की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के बड़े नालों की स्थिति का जायजा लिया. टीम मे जुगसलाई नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव, रेलवे […]
संवाददाता, जमशेदपुरमानसून के दौरान जुगसलाई नगरपालिका और रेलवे क्षेत्र में इस बार जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा. गुरुवार को जुगसलाई नगरपालिका और रेलवे की तकनीकी, सफाई निरीक्षण और पर्यवेक्षक की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के बड़े नालों की स्थिति का जायजा लिया. टीम मे जुगसलाई नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव, रेलवे के एइएन वन एसके दास, सफाई निरीक्षक गोपाल प्रसाद, नगरपालिका के कनीय अभियंता परमानंद सिन्हा, स्थानीय निवासी शत्रुघ्न प्रसाद, पप्पू सिंह आदि उपस्थित थे. रेलवे के समक्ष रखा नालों की सफाई का प्रस्तावबारिश के दौरान बाबू कुंवर सिंह चौक स्थित अंडर ब्रिज के पास नाला का पानी सड़क पर आने से जाम लग जाता है. नपा ने नाले की सफाई का प्रस्ताव रेलवे को दिया. इसके बाद टीम ने शिव मंदिर मेन रोड, प्रदीप मिश्रा चौक, संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास नालों का निरीक्षण किया. संकटा सिंह पेट्रोल पंप के समीप रेलवे का बड़ा नाला है. बारिश के दिनों में नाला का पानी सड़कों पर आ जाता है. विशेष पदाधिकारी ने रेलवे के अधिकारियों से बारिश के पूर्व बड़े नाले की सफाई कराने का प्रस्ताव रखा. रेलवे से एनओसी मिला तो बनेगा शौचालय रेलवे अगर एनओसी दे, तो जुगसलाई नगरपालिका यात्रियों की सुविधा के लिए जुगसलाई कुंवर सिंह चौक, शिव मंदिर मेन रोड, संकटा सिंह पेट्रोल पंप के समीप पेशाबघर का निर्माण करायेगी. वहीं रेलवे स्टेशन के आउटर गेट के समीप एक शौचालय का निर्माण शीघ्र करायेगी. रेलवे स्टेशन चाईबासा बस पड़ाव पर निरीक्षण के दौरान जुगसलाई नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी ने रेलवे के अधिकारियों को उक्त प्रस्ताव दिया. इस पर निर्णय रेलवे को लेना है.