परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर समिति का चुनाव 3 को
संवाददाता, जमशेदपुर परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर समिति का चुनाव सह वार्षिक आमसभा तीन मई को मंदिर प्रांगण के सामुदायिक भवन में सुबह 10 बजे से होगी. आमसभा के बाद समिति का चुनाव कराया जायेगा. चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष , महासचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के पदों पर होगा. क्षेत्रीय स्तर पर चुने गये पदाधिकारी कार्यकारिणी […]
संवाददाता, जमशेदपुर परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर समिति का चुनाव सह वार्षिक आमसभा तीन मई को मंदिर प्रांगण के सामुदायिक भवन में सुबह 10 बजे से होगी. आमसभा के बाद समिति का चुनाव कराया जायेगा. चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष , महासचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के पदों पर होगा. क्षेत्रीय स्तर पर चुने गये पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्य चुनेंगे. पद संख्या अध्यक्ष 01 उपाध्यक्ष 04 सहायक सचिव04 महासचिव 01 कोषाध्यक्ष 01