86 बस्तियों को मालिकाना हक देने की मांग (फोटो हैरी)

जमशेदपुर: मालिकाना हक संघर्ष वाहिनी ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर 86 बस्तियों को मालिकाना हक देने की मांग की है. सौंपे ज्ञापन में कहा है कि 86 बस्तियों को मालिकाना हक देने के अलावा सब लीज देने की कोशिश की जा रही है, तो बस्तीवासियों के साथ वादा खिलाफी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 6:04 PM

जमशेदपुर: मालिकाना हक संघर्ष वाहिनी ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर 86 बस्तियों को मालिकाना हक देने की मांग की है. सौंपे ज्ञापन में कहा है कि 86 बस्तियों को मालिकाना हक देने के अलावा सब लीज देने की कोशिश की जा रही है, तो बस्तीवासियों के साथ वादा खिलाफी है. 17 सौ एकड़ सरकारी जमीन पर 86 बस्ती बसी है. सरकार उसे मालिकाना दे या सरकारी लीज. किसी कंपनी को सब लीज देने का बस्तीवासी विरोध करते हैं. साथ ही समिति ने 9 साल 5 माह से अपूर्ण मोहरदा जलापूर्ति योजना की सीबीआइ से जांच कराने और भ्रष्ट लोगों को जेेल भेजने की मांग की है.वाहिनी के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष अजीत सिंह, पुनीत श्रीवास्तव, जीतेंद्र प्रसाद, राकेश शर्मा, चंदन मिश्रा, गोपाल प्रसाद, गणेश प्रसाद, राजू समेत अन्य लोग शामिल थे.