चार के बंद को लेकर झाविमो ने तय किये मंडल स्तरीय प्रभारी (फोटो रिषी)

वरीय संवाददाता. जमशेदपुर4 मई के बंद को सफल बनाने के लिए झाविमो द्वारा 26 मंडल स्तर पर प्रभारी तय किये गये हैं. निर्मल गेस्ट हाउस में गुरुवार को हुई बैठक में बंद को सफल बनाने की रणनीति बनायी गयी तथा सभी स्कूल, पेट्रोल पंप, बस एसोसिएशन, चेंबर ऑफ कॉमर्स, दुकानदारों को पत्र भेज कर बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 6:04 PM

वरीय संवाददाता. जमशेदपुर4 मई के बंद को सफल बनाने के लिए झाविमो द्वारा 26 मंडल स्तर पर प्रभारी तय किये गये हैं. निर्मल गेस्ट हाउस में गुरुवार को हुई बैठक में बंद को सफल बनाने की रणनीति बनायी गयी तथा सभी स्कूल, पेट्रोल पंप, बस एसोसिएशन, चेंबर ऑफ कॉमर्स, दुकानदारों को पत्र भेज कर बंद मंे सहयोग करने की अपील करने का निर्णय लिया गया. साथ ही दो मई को मंडल स्तर पर मशाल जुलूस निकालने, नुक्कड़ सभा करने का निर्णय लिया गया. 3 मई को काशीडीह दुर्गा पूजा मैदान से मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. बैठक में झाविमो जिलाध्यक्ष हाजी फिरोज खान, महामंत्री बबुआ सिंह, आलोक वाजपेयी, गुरदयाल सिंह भाटिया, नसीम अंसारी, जटा शंकर पांडेय, पप्पू सिंह, रणवीर सिंह डिंपल, सुनील सिंह, समेत अन्य झाविमो कार्यकर्ता शामिल थे.