हिंदी का इस्तेमाल कर कार्यालय की पहचान बनायें : डॉ श्रीनिवास

एनएमएल में हिन्दी व राजभाषा क्रियान्वयन पर चली मैराथन बैठकफोटो है एनएमएल 1, एनएमएल 2वरीय संवाददाता, जमशेदपुर हमलोग जिस कार्यालय में कार्यरत हैं उस कार्यालय के लिए लक्ष्य बनाकर हिंदी का प्रचार-प्रसार करें, ताकि उस कार्यालय की पहचान बन सके. यह अपील एनएमएल के निदेशक डॉ श्रीनिवास श्रीकांत ने की. श्रीकांत गुरुवार को एनएमएल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 6:04 PM

एनएमएल में हिन्दी व राजभाषा क्रियान्वयन पर चली मैराथन बैठकफोटो है एनएमएल 1, एनएमएल 2वरीय संवाददाता, जमशेदपुर हमलोग जिस कार्यालय में कार्यरत हैं उस कार्यालय के लिए लक्ष्य बनाकर हिंदी का प्रचार-प्रसार करें, ताकि उस कार्यालय की पहचान बन सके. यह अपील एनएमएल के निदेशक डॉ श्रीनिवास श्रीकांत ने की. श्रीकांत गुरुवार को एनएमएल में आयोजित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की मैराथन बैठक को संबोधित करते कर रहे थे. समिति की 36वीं मैराथन बैठक में नगर भर के सरकारी कार्यालयों के 80 आलाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में जमशेदपुर, चाईबासा व सरायकेला-खरसावां जिले में स्थित भारत-सरकार के सभी केंद्रीय कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों व सभी बैंकों के शीर्ष अधिकारियों ने राजभाषा हिन्दी के प्रभावी कार्यान्वयन के लिये एक साथ बैठकर विचार-विमर्श किया. इस दौरान सभी कार्यालय प्रमुखों ने अपने-अपने कार्यालय में राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिये किये जाने वाले कायार्ें का विस्तृत लेखा-जोखा पेश किया. ये थे मौजूद बैठक में सीएसआईआर-एनएमएल के निदेशक व नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष डॉ श्रीनिवास श्रीकांत, सलाहकार प्रबंधन डॉ शांतनु भट्टाचार्जी, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक प्रणय कुमार, परमाणु खनिज अन्वेषण व अनुसंधान निदेशालय के क्षेत्रीय निदेशक प्रमोद कुमार, बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक आलोक यादव, 106 बटालियन रैफ के द्वितीय कमान अधिकारी अश्विनी झा, परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विवि के प्राचार्य जीवी गणेशन, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय प्रकाश, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य-सचिव डॉ पुरुषोत्तम कुमार समेत बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version