आइमैट आवेदन हुआ ऑनलाइन, परीक्ष 21 जून को (फोटो : उमा.)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरउत्कल विश्वविद्यालय से संबद्ध इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस की प्रवेश परीक्षा आइमैट में शामिल होने के लिए अब आनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इस वर्ष से यह सुविधा उपलब्ध हो गयी है. अत: देश के किसी भी कोने से इच्छुक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. मेडिकल के क्षेत्र में इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 6:04 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरउत्कल विश्वविद्यालय से संबद्ध इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस की प्रवेश परीक्षा आइमैट में शामिल होने के लिए अब आनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इस वर्ष से यह सुविधा उपलब्ध हो गयी है. अत: देश के किसी भी कोने से इच्छुक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. मेडिकल के क्षेत्र में इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस ओडि़शा का प्रतिष्ठित व पुराने कॉलेजों में से एक है. यहां ऑडियोलॉजी, फिजियोथैरेपी जैसे पाठ्यक्रम संचालित होते हैं. आइमैट के माध्यम से ही कॉलेज में दाखिला मिलता है. यह जानकारी कॉलेज के निदेशक प्रो सत्य महापात्रो व त्रिचोलन प्रधान ने दी. वे गुरुवार को होटल दयाल में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि आइमैट परीक्षा 21 जून को होगी. इसमें पिछले वर्षों की अपेक्षा इस बार विशेष परिवर्तन किया गया है. इसके लिए संस्थान की वेबसाइट ६६६.्रँ२्रल्ल्रिं.ङ्म१ॅ पर आवेदन किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि संस्थान में मेधावी छात्र-छात्राओं को शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति की सुविधा प्रदान की जा रही है.——————————-खबर दो बार पढ़ी है.

Next Article

Exit mobile version