झारखंड मजदूर संघ ने श्रम वीरों को याद किया
जमशेदपुर. बिष्टुपुर में झारखंड मजदूर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सीआर माझी की अध्यक्षता में शहीद श्रमवीरों को याद किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने मजदूरों के हक व अधिकार की मांग की. मजदूरों को प्रतिमाह न्यूनतम 15 हजार रुपये देने की मांग की. इस अवसर पर हाबलु बेरा, फागु बास्के, लखन मुर्मू, बच्चा राय, मदन […]
जमशेदपुर. बिष्टुपुर में झारखंड मजदूर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सीआर माझी की अध्यक्षता में शहीद श्रमवीरों को याद किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने मजदूरों के हक व अधिकार की मांग की. मजदूरों को प्रतिमाह न्यूनतम 15 हजार रुपये देने की मांग की. इस अवसर पर हाबलु बेरा, फागु बास्के, लखन मुर्मू, बच्चा राय, मदन महतो, अंकुश लेयांगी, ओमप्रकाश गुप्ता, विशाल तियु, अजीत कुमार किस्कू, इलियश, प्रेमी कालिंदी, सुभाषी, शांति लोहार, धनी मार्डी, सुमी मार्डी व अन्य उपस्थित थे.