स्टडी जोन में नाजिया सम्मानित
फोटो मनमोहन ( मनमोहन 3)जमशेदपुर. मानगो पुरुलिया रोड स्थित स्टडी जोन में गुरुवार को सम्मान समारोह हुआ. इसमें संस्थान में पढ़ाई करने वाली मैट्रिक की छात्रा नाजिया तबस्सुम को सम्मानित किया गया. नाजिया ने गणित में 99 फीसदी अंक हासिल किये. इस मौके पर संस्थान की डायरेक्टर आशा, एके कुंडू, ऑपरेशनल मैनेजर गगन कुमार, घनघोर […]
फोटो मनमोहन ( मनमोहन 3)जमशेदपुर. मानगो पुरुलिया रोड स्थित स्टडी जोन में गुरुवार को सम्मान समारोह हुआ. इसमें संस्थान में पढ़ाई करने वाली मैट्रिक की छात्रा नाजिया तबस्सुम को सम्मानित किया गया. नाजिया ने गणित में 99 फीसदी अंक हासिल किये. इस मौके पर संस्थान की डायरेक्टर आशा, एके कुंडू, ऑपरेशनल मैनेजर गगन कुमार, घनघोर गणेश कुमार साव, देवाशीष प्रमाणिक, ट्वींकल समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.