बहरागोड़ा : महिला ने लगायी फांसी, पति गिरफ्तार (डाक के लिए भी )
जमशेदपुर. बहरागोड़ा के सीरबाई गांव निवासी महिला सुग्गी हेम्ब्रम ने बुधवार रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद महिला के पिता की शिकायत पर पुलिस ने सुग्गी के पति दाखिल हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर लिया है. पिता के मुताबिक शादी के बाद से ही दाखिल उसे मारता पीटता था. इसी से […]
जमशेदपुर. बहरागोड़ा के सीरबाई गांव निवासी महिला सुग्गी हेम्ब्रम ने बुधवार रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद महिला के पिता की शिकायत पर पुलिस ने सुग्गी के पति दाखिल हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर लिया है. पिता के मुताबिक शादी के बाद से ही दाखिल उसे मारता पीटता था. इसी से तंग आकर महिला ने फांसी लगा ली. ————इलाज के दौरान घायल की मौत जमशेदपुर. सड़क दुर्घटना में घायल बलरामपुर निवासी नसीम अंसारी की गुरुवार को इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गई. वह 25 अप्रैल को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था.