झारखंड ओडि़या गंडा समाज ने मनाया मई दिवस

संवाददाता. जमशेदपुरझारखंड ओडि़या गंडा समाज की केंद्रीय समिति ने सोनारी खूंटाडीह जय मां काली संघ के प्रांगण में मई दिवस मनाया. अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष विष्णु महानंद ने की. मौके पर अतिथियों को माला पहना कर व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. सभा का संचालन केंद्रीय उपाध्यक्ष शंकर महानंद ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन केंद्रीय सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 6:04 PM

संवाददाता. जमशेदपुरझारखंड ओडि़या गंडा समाज की केंद्रीय समिति ने सोनारी खूंटाडीह जय मां काली संघ के प्रांगण में मई दिवस मनाया. अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष विष्णु महानंद ने की. मौके पर अतिथियों को माला पहना कर व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. सभा का संचालन केंद्रीय उपाध्यक्ष शंकर महानंद ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन केंद्रीय सचिव गोविंद दास और युवा अध्यक्ष सूरज हरपाल ने किया. कार्यक्रम में राजेंद्र कलेत, शंकर महानंद, श्रीनाथ टांडी, गोविंद दास, नंद किशोर टांडी, गुरुदेव महानंद, अबिन नाग, दिलीप कुम्हार, किशोर सागर, प्रकाश हरिपाल का सक्रिय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version