डीआइडी स्टूडियो राउंड के लिए ह्यूमपाइप के संतोष दासवानी चयनित
फोटो- ऋषिडीआईडी स्टूडियो राउंड के लिए शहर के संतोष दासवानी का हुआ सेलेक्शनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर ह्यूमपाइप में रहने वाले रामू दासवानी के बेटे संतोष दासवानी, जीटीवी पर प्रसारित होने वाले रियैलिटी शो डीआइडी के स्टूडियो राउंड के लिए चयनित हो गये हैं. संतोष बीते 26 अप्रैल को कोलकाता में आयोजित हुए डीआइडी के स्टूडियो […]
फोटो- ऋषिडीआईडी स्टूडियो राउंड के लिए शहर के संतोष दासवानी का हुआ सेलेक्शनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर ह्यूमपाइप में रहने वाले रामू दासवानी के बेटे संतोष दासवानी, जीटीवी पर प्रसारित होने वाले रियैलिटी शो डीआइडी के स्टूडियो राउंड के लिए चयनित हो गये हैं. संतोष बीते 26 अप्रैल को कोलकाता में आयोजित हुए डीआइडी के स्टूडियो राउंड के ऑडिशन्स में भाग लेने के लिए कोलकाता गये थे. जहां उनका सामना कई राज्यों के प्रतिभागियों से हुआ. इस दौरान जज की भूमिका में डांस मास्टर पॉल, भावना और विक्की ने उनके डांस को परखा. डीआइडी की ओर से कॉल आने के बाद संतोष मुंबई के लिए रवाना होंगे. कोरियोग्राफर बनना चाहते हैं संतोष17 वर्षीय संतोष आगे चलकर कोरियोग्राफर बनना चाहते हैं. वे महज 5 साल की उम्र से ही डांसिंग के गुर सीख रहे हैं. संतोष बिरसानगर के हीरा डांस ग्रुप में पिछले कुछ महीनों से डांसिंग क्लासेज ले रहे हैं. संतोष अपनी टीम के साथ जमशेदपुर समेत देश के कई अन्य बड़े शहरों जैसे हैदराबाद, कोलकाता, रांची आदि में लाइव परफॉर्मेंस दे चुके हैं. फिलहाल वे मुंबई में होने वाले स्टूडियो राउंड की तैयारी में जुटे हुए हैं.
