किसी भी उम्र में हो सकता है टाइप 2 डायबिटीज

डॉ अरविंद कुमार आर्या, जनरल फिजीशियन टाइप 2 डायबिटीज एक कॉमन बीमारी है. क्योंकि यह बीमारी बच्चों से लेकर बड़ों सभी में देखी जा रही है. यह बीमारी अनुवांशिक कारणों से, सिडेंटरी लाइफ स्टाइल, कंप्यूटर पर घंटों बैठ गेम खेलने या काम करने, खानपान में गड़बड़ी, फास्ट फूड का अत्यधिक सेवन करने आदि कारणों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 6:04 PM

डॉ अरविंद कुमार आर्या, जनरल फिजीशियन टाइप 2 डायबिटीज एक कॉमन बीमारी है. क्योंकि यह बीमारी बच्चों से लेकर बड़ों सभी में देखी जा रही है. यह बीमारी अनुवांशिक कारणों से, सिडेंटरी लाइफ स्टाइल, कंप्यूटर पर घंटों बैठ गेम खेलने या काम करने, खानपान में गड़बड़ी, फास्ट फूड का अत्यधिक सेवन करने आदि कारणों से हो सकती है. इस बीमारी में मरीजों को प्यास व भूख ज्यादा लगती है, वजन घटने लगता है, घाव व इंफेक्शन जल्दी ठीक नहीं होते, बार बार पेशाब का आती है. इस प्रकार के लक्षण दिखते ही डॉक्टरी परामर्श लेना चाहिए. बचाव के तौर पर लाइफ स्टाइल मॉडिफिकेशन कर, एक्सरसाइज कर, खानपान में बदलाव कर, फास्ट फूड से परहेज कर इस बीमारी से बचा जा सकता है. बीमारी : टाइप 2 डायबटिजलक्षण : प्यास व भूख ज्यादा लगना, लगातार वजन घटना, घाव व इंफेक्शन का जल्दी ठीक न होना, बार बार पेशाब आना. उपाय : लाइफ स्टाइल मॉडिफिकेशन, एक्सरसाइज, खानपान में बदलाव, फास्ट फूड से परहेज.

Next Article

Exit mobile version