टिनप्लेट चौक पर केनरा बैंक ने खोली इ लॉबी (उमा शंकर दुबे देंगे फोटो)
जमशेदपुर : टिनप्लेट चौक स्थित रिलायंस फे्रश के पास केनरा बंैक ने शहर में अपना पहला इ लॉबी खोल दिया है. शनिवार को इसका उदघाटन रांची सर्किल के डीजीएम प्रमोद कुमार ने किया. इस अवसर पर बिष्टुपुर के मुख्य प्रबंधक एमके चतुर्वेदी, गोलमुरी के मुख्य प्रबंधक बाबुल गयोरी, एसएस जाजोरिया, नवीन रावत के अलावा अन्य […]
जमशेदपुर : टिनप्लेट चौक स्थित रिलायंस फे्रश के पास केनरा बंैक ने शहर में अपना पहला इ लॉबी खोल दिया है. शनिवार को इसका उदघाटन रांची सर्किल के डीजीएम प्रमोद कुमार ने किया. इस अवसर पर बिष्टुपुर के मुख्य प्रबंधक एमके चतुर्वेदी, गोलमुरी के मुख्य प्रबंधक बाबुल गयोरी, एसएस जाजोरिया, नवीन रावत के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. इस लॉबी में एक एटीएम, एक सीएडीएम, एक चेक डिपोजिट मशीन और एक पास बुक अपडेट मशीन लगायी गयी है. केनरा बैंक की यह दूसरी इ लॉबी है. इसके पूर्व रांची में इ लॉबी खुली थी. डीजीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि यह इ लॉबी 24 घंटे ग्राहकों को सेवा प्रदान करेगी. इसका उपयोग लोग बेहतर ढंग से करें, बैंक और भी काफी सेवाएं उन्हंे जल्द उपलब्ध करायेगा. केनरा बैंक से पहले एसबीआइ, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपनी इ लॉबी-गैलरी स्थापित की है.