शिकागो के शहीद याद किये गये (फोटो आ सकता है. )

जमशेदपुर. झारखंड प्रदेश बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन की पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां कमेटी ने शिकागो के शहीदों को याद किया. बिष्टुपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के सामने आयोजित सभा की अध्यक्षता जिला समिति के महासचिव कॉमरेड सुजीत घोष ने की. सभी वक्ताओं ने उन शहीदों को याद किया, जिन्होंेने आठ घंटा काम, आठ घंटा मनोरंजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 7:04 PM

जमशेदपुर. झारखंड प्रदेश बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन की पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां कमेटी ने शिकागो के शहीदों को याद किया. बिष्टुपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के सामने आयोजित सभा की अध्यक्षता जिला समिति के महासचिव कॉमरेड सुजीत घोष ने की. सभी वक्ताओं ने उन शहीदों को याद किया, जिन्होंेने आठ घंटा काम, आठ घंटा मनोरंजन और आठ घंटा आराम की मांग की थी. सभा में इलाहाबाद बैंक, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, पीएनबी, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक, यूको बैंक समेत अन्य कई बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. सभा को एसके अदक, हीरा अरकने, बबिता अरकने, केके सहाय, जेडीआइइए के महासचिव गिरीश ओझा, विकास महतो, हेमा पाइ, अनुराधा आदि ने संबोधित किया.