यूथ इंटक ने निकाली परिवर्तन रैली (फोटो है दुबे जी 1)
जमशेदपुर. मजदूर दिवस के यूथ इंटक के राष्ट्रीय सचिव संजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में सिदगोड़ा क्रॉस रोड नंबर 20 से परिवर्तन रैली निकाली गयी. बाइक पर सवार दो पहिया वाहनों का काफिला बारीडीह, टिनप्लेट, गोलमुरी, साकची बड़ा गोलचक्कर होते हुए साकची शहीद चौक तक गया. जहां परिवर्तन रैलीआमसभा में तब्दील हो गया. यहां उपस्थित नेताओं […]
जमशेदपुर. मजदूर दिवस के यूथ इंटक के राष्ट्रीय सचिव संजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में सिदगोड़ा क्रॉस रोड नंबर 20 से परिवर्तन रैली निकाली गयी. बाइक पर सवार दो पहिया वाहनों का काफिला बारीडीह, टिनप्लेट, गोलमुरी, साकची बड़ा गोलचक्कर होते हुए साकची शहीद चौक तक गया. जहां परिवर्तन रैलीआमसभा में तब्दील हो गया. यहां उपस्थित नेताओं ने मजदूरों को संगठित होकर अपने हक के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया. कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अशोक चौधरी, टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय, टिमकेन यूनियन के महामंत्री विजय यादव, ददन सिंह, टीएसपीडीएल के महामंत्री त्रिदेव सिंह, शिखा चौधरी, उषा सिंह, केपी तिवारी समेत कई अन्य लोग मौजूद थे. राकेश साहू ने कार्यक्रम का संचालन जबकि स्वागत भाषण दिलीप झा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन जेपी गौड़ ने किया.