सैकड़ों मजदूर साथी नौकरी से वंचित

संवाददाता, किरीबुरूसेल के गुवा खदान प्रबंधन द्वारा 105 बेरोजगारों व सप्लाइ मजदूरों को स्थायी नौकरी दिये जाने पर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के अध्यक्ष रामा पांडेय ने बधाई दी है. साथ ही इस बात पर अफसोस भी जताया कि हमारे सैकड़ों मजदूर साथी नौकरी से वंचित हो गये हैं. जिन्हें स्थायी कराने अथवा उचित वेतनमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 7:04 PM

संवाददाता, किरीबुरूसेल के गुवा खदान प्रबंधन द्वारा 105 बेरोजगारों व सप्लाइ मजदूरों को स्थायी नौकरी दिये जाने पर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के अध्यक्ष रामा पांडेय ने बधाई दी है. साथ ही इस बात पर अफसोस भी जताया कि हमारे सैकड़ों मजदूर साथी नौकरी से वंचित हो गये हैं. जिन्हें स्थायी कराने अथवा उचित वेतनमान दिलाने के लिए आगे भी संघर्ष जारी रहेगा. रामा पांडे ने कहा कि 105 की बहाली में सभी को प्रबंधन नौकरी नहीं दे सका, क्योंकि बेरोजगारों की भारी भीड़ है. बेरोजगार हताश व निराश नहीं हों, क्योंकि आगे भी ऐसा अवसर आने वाला है, जिसमें संभावना बरकरार है.

Next Article

Exit mobile version