सीआइएसएफ के जवानों ने वाहन जांच के दौरान कपड़े से भरा बंडल वाहन से उतरवाया

संवाददाता, किरीबुरूकिरीबुरू से रांची जाने वाली राधेश्याम नामक यात्री बस से किरीबुरू स्थित टीआर गेट पर तैनात सीआइएसएफ के जवानों ने वाहन जांच के दौरान कपड़े से भरा बंडल वाहन से उतरवाया, अर्थात अन्यत्र ले जाने से रोका. जिससे वाहन स्टाफ व व्यवसायियों में नाराजगी देखी जा रही है. वाहन के एक स्टाफ ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 7:04 PM

संवाददाता, किरीबुरूकिरीबुरू से रांची जाने वाली राधेश्याम नामक यात्री बस से किरीबुरू स्थित टीआर गेट पर तैनात सीआइएसएफ के जवानों ने वाहन जांच के दौरान कपड़े से भरा बंडल वाहन से उतरवाया, अर्थात अन्यत्र ले जाने से रोका. जिससे वाहन स्टाफ व व्यवसायियों में नाराजगी देखी जा रही है. वाहन के एक स्टाफ ने बताया कि बतौर लगेज उक्त बंडल चक्रधरपुर ले जाया जा रहा था. आये दिन गेट पर तैनात जवानों द्वारा घरेलू एवं व्यावसायिक सामान लाने ले जाने के दौरान परेशान किया जा रहा है. जिससे जनता त्रस्त होने लगी है. इस बाबत सीआइएसएफ के इंस्पेक्टर प्रभात कुमार से संपर्क साधा गया तो उन्होंने ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से इनकार किया एवं कहा कि मामले की जानकारी लेता हूं. पिछले दिनों वन विभाग ने भी कहा था कि यह टीआर गेट अवैध व सेल के लीज क्षेत्र के बाहर है. यहां वाहनों की जांच पड़ताल का अधिकार वन विभाग को है. कारण यह कि वन विभाग के सामान को भी यहां लाने ले जाने के दौरान रोका जाता है.

Next Article

Exit mobile version